धर्मतीज-त्योहार

Bada Mangal 2025: बड़े मंगल का महाउपाय, जिसे करते ही बजरंगी बनाएंगे हर बिगड़े काम

किस पूजा के बगैर अधूरी होती है बड़े मंगल की साधना, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में

Bada Mangal 2025: सनातन परंपरा में पवनपुत्र हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो हर युग में मौजूद रहते हैं। चिरंजीवी माने जाने वाले बजरंग बली के बारे में मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति इनकी पूजा मंगलवार के दिन पूरे विधि-विधान के साथ करता है तो उस पर उनकी शीघ्र ही कृपा बरसती है। यह पूजा तब और भी ज्यादा फलदायी हो जाती है जब इसे ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन किया जाता है। आइए जानते हैं कि आज शक्ति के पुंज माने जाने वाले हनुमान जी की पूजा के किस उपाय को करते ही जीवन से जुड़े सभी संकट पलक झपकते दूर और मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

Bada Mangal 2025 kab hai Hanuman ji ki puja vidhi upay mantra in Hindi

कैसे करें बड़े मंगल की पूजा

हिंदू मान्यता के अनुसार हनुमान जी की शरण में जाने वाले व्यक्ति की सभी पीड़ाएं शीघ्र ही दूर हो जाती हैं और उसका हर तरह से कल्याण होता है। जिस बजरंगी का नाम लेते हुए भय और भूत भाग जाते हैं और स्वप्न में भी दु:ख और दारिद्रय नहीं आता है, उनकी बड़े मंगल के दिन पूजा करने से पहले व्यक्ति को तन और मन से पहले पवित्र हो जाना चाहिए। इसके पश्चात लाल रंग के वस्त्र धारण करके लाल रंग के आसन पर बैठकर विधि—विधान से बजरंगी की पूजा करें। हनुमान जी की पूजा में लाल रंग के फूल, गुड़—चना, बूंदी, सिंदूर, चमेली का तेल आदि अवश्य चढ़ाएं। इसके पश्चात पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण अथवा सुंदरकांड आदि का पाठ करके बजरंगी की महिमा का गुणगान करें।

Bada Mangal 2025 kab hai Hanuman ji ki puja vidhi upay mantra in Hindi

बड़े मंगल का महाउपाय

यदि आप चाहते हैं कि ज्येष्ठ मास के मंगल की पूजा शीघ्र ही सफल हो और बजरंगी शीघ्र ही प्रसन्न होकर आपकी हर मन्नत को पूरा करें तो आप आज उनकी पूजा में दो उपाय अवश्य करें। आज हनुमान जी की पूजा में गदा विशेष रूप से चढ़ाएं। इसके साथ उनके प्रिय चीजों का भोग लगाते हुए मीठा पान भी जरूर चढ़ाएं। मान्यता है कि इन दोनों उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने पर हनुमत शीघ्र ही प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

Bada Mangal 2025 kab hai Hanuman ji ki puja vidhi upay mantra in Hindi

बड़ा मंगल की महिमा

हिंदू मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास के मंगल वाले दिन हनुमान जी की पूजा इसलिए विशेष रूप से फलदायी मानी गई है क्योंकि इसी दिन भगवान श्री राम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी। ऐसे में यदि आप आज हनुमान जी की पूजा के साथ उनके स्वामी प्रभु श्री राम की पूजा और उनके नाम का जाप करना बिल्कुल न भूलें।

कुंभ टीवी चैनल पर खबरों को लाइव और वीडियो के जरिए देखने के लिए सब्सक्राइब और लाइक करें

धर्म-अध्यात्म और ज्योतिष से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Ashutosh Shukla

भारतीय संस्कृति में कुंभ मंगल, शुक्ल, सौंदर्य और पूर्णत्व का प्रतीक है। व़ैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजाओं के तले आस्था, विश्वास, समर्पण, और सेवा से सराबोर प्रयागराज महाकुंभ 2025 और सनातन परंपरा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए जुड़ें www.kumbhatv.com से...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!