Bada Mangal 2025: बड़े मंगल का महाउपाय, जिसे करते ही बजरंगी बनाएंगे हर बिगड़े काम
किस पूजा के बगैर अधूरी होती है बड़े मंगल की साधना, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में

Bada Mangal 2025: सनातन परंपरा में पवनपुत्र हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो हर युग में मौजूद रहते हैं। चिरंजीवी माने जाने वाले बजरंग बली के बारे में मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति इनकी पूजा मंगलवार के दिन पूरे विधि-विधान के साथ करता है तो उस पर उनकी शीघ्र ही कृपा बरसती है। यह पूजा तब और भी ज्यादा फलदायी हो जाती है जब इसे ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन किया जाता है। आइए जानते हैं कि आज शक्ति के पुंज माने जाने वाले हनुमान जी की पूजा के किस उपाय को करते ही जीवन से जुड़े सभी संकट पलक झपकते दूर और मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

कैसे करें बड़े मंगल की पूजा
हिंदू मान्यता के अनुसार हनुमान जी की शरण में जाने वाले व्यक्ति की सभी पीड़ाएं शीघ्र ही दूर हो जाती हैं और उसका हर तरह से कल्याण होता है। जिस बजरंगी का नाम लेते हुए भय और भूत भाग जाते हैं और स्वप्न में भी दु:ख और दारिद्रय नहीं आता है, उनकी बड़े मंगल के दिन पूजा करने से पहले व्यक्ति को तन और मन से पहले पवित्र हो जाना चाहिए। इसके पश्चात लाल रंग के वस्त्र धारण करके लाल रंग के आसन पर बैठकर विधि—विधान से बजरंगी की पूजा करें। हनुमान जी की पूजा में लाल रंग के फूल, गुड़—चना, बूंदी, सिंदूर, चमेली का तेल आदि अवश्य चढ़ाएं। इसके पश्चात पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण अथवा सुंदरकांड आदि का पाठ करके बजरंगी की महिमा का गुणगान करें।

बड़े मंगल का महाउपाय
यदि आप चाहते हैं कि ज्येष्ठ मास के मंगल की पूजा शीघ्र ही सफल हो और बजरंगी शीघ्र ही प्रसन्न होकर आपकी हर मन्नत को पूरा करें तो आप आज उनकी पूजा में दो उपाय अवश्य करें। आज हनुमान जी की पूजा में गदा विशेष रूप से चढ़ाएं। इसके साथ उनके प्रिय चीजों का भोग लगाते हुए मीठा पान भी जरूर चढ़ाएं। मान्यता है कि इन दोनों उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने पर हनुमत शीघ्र ही प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

बड़ा मंगल की महिमा
हिंदू मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास के मंगल वाले दिन हनुमान जी की पूजा इसलिए विशेष रूप से फलदायी मानी गई है क्योंकि इसी दिन भगवान श्री राम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी। ऐसे में यदि आप आज हनुमान जी की पूजा के साथ उनके स्वामी प्रभु श्री राम की पूजा और उनके नाम का जाप करना बिल्कुल न भूलें।





