अच्छी खबरकमिंग शून / नारद जी खबर लाये हैंदेव पूजाधर्म

विश्व शांति और कोरोना मुक्ति के लिए लखनऊ में होगा 108 कुंडीय महायज्ञ

यज्ञाचार्य महापण्डित चंद्रमणि मिश्र के सान्निध्य में संपन्न होगा 108 कुण्डीय पीतांबरा श्री बगलामुखी महायज्ञ

मानव मात्र के कल्याण और उससे जुड़े अनेक प्रकार के शारीरिक और मानसिक दुःखों को दूर करने के लिए हमारे पूज्य ऋषि-मुनियों ने अनेक साधन नियत किये हैं, उनमें से एक साधन यज्ञ भी है। शास्त्रों के अनुसार, यज्ञ, तप और दान ही मनुष्य के जीवन के प्रमुख और महत्वपूर्ण कर्म माने गये हैं। कोरोना काल के महासंकट को दूर करने और भारत वर्ष की सुख, शांति, समृद्धि एवं रक्षा हेतु 108 कुण्डीय पीताम्बरा श्री बगलामुखी महायज्ञ पावन सान्निध्य श्रीपीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित दंडी स्वामी श्री रामाश्रम जी एवं साध्वी डॉ प्राची दीदी (अध्यक्षा वेद विज्ञान पीठ) के तत्वाधान में होना सुनिश्चित हुआ है।

पूज्य संतो, विद्वानों एवं गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में यह दिव्य यज्ञ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के मैदान में 08 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2021 के बीच होना निश्चित हुआ है। मानव कल्याण एवं दैवीय आशीर्वाद की प्राप्ति हेतु किये जाने वाला पावन 108 कुंडीय महायज्ञ यज्ञाचार्य युगऋषि जगदाचार्य महापण्डित चन्द्रमणि मिश्र, राष्ट्रीय संरक्षक वेद विज्ञान पीठ दिल्ली व लखनऊ इकाई वेद विज्ञान पीठ की समिति के अगुवाई में संपन्न होगा।

108 कुंडीय महायज्ञ की प्रारंभिक पूजा व ध्वज स्थापना 20 जून 2021 को को पूरे विधि-विधान से संपन्न हुई। जिसमें मुख्य यजमान माननीय कौशल किशोर जी (सांसद मोहनलालगंज) एवं श्रीमती जयदेवी कौशल (विधायक मलिहाबाद) विशिष्ट अतिथि माननीय अनिल जैन जी (आ. भारतीय पर्यावरण सरंक्षण प्रमुख प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, माननीय मंत्री एवं विधायक सरोजिनी नगर श्रीमती स्वाति सिंह जी, मुख्य अतिथि महापौर लखनऊ माननीय संयुक्ता भाटिया जी, पूर्व सचिव गृह उत्तरप्रदेश शासन श्री मणि प्रसाद मिश्र जी उपस्थित रहे।

इस पावन अवसर पर यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए यज्ञाचार्य युगऋषि जगदाचार्य महापण्डित चन्द्रमणि मिश्र ने कहा कि यज्ञ से संपूर्ण सृष्टि की कल्याण की भावना रखते हुए ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ सूत्र का पालन होता है और यज्ञ जैसे पुनीत कार्य के निर्माण में वही सहयोग दे पाता है, जिनके पुण्य जागृत होते हैं।

इस पावन अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने इस पावन महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जनमानस के अपील की और अपने आपको सौभाग्यशाली माना कि इस धार्मिक आयोजन में उन्हें भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस भव्य आयोजन में वेद विज्ञान पीठ के लखनऊ इकाई के प्रमुख सहयोगी विजय प्रकाश द्विवेदी, श्रीमती ज्योति सिक्का अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, श्री प्रदीप कुमार सिंह सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, श्री अखिलेश अवस्थी सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, राकेश कुमार सिंह (कीर्ति गैस एजेंसी वाले), मुकेश सिंह चौहान, प्रवीण अवस्थी, श्री सुमन शुक्ला, अनूप मिश्रा, दीपक गुप्ता अग्रहरि (यज्ञ मीडिया प्रभारी) आशीष तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव जी. एस. मौर्या, राजेश सिंह भदौरिया, रामनरेश रावत ( पार्षद ) रवि कुमार (पूर्व पार्षद) सहयोगी रहे।

Madhukar Mishra

प्रयागराज में जन्में मधुकर मिश्र को प्रिंट, इलेक्‍ट्रानिक और डिजिटल मीडिया में बीते दो दशक से ज्‍यादा धर्म-अध्‍यात्‍म और राजनीति की पत्रकारिता का अनुभव है. देश के चारों कुंभ की कवरेज का अनुभव रखते हुए संत, सत्‍संग और शोध के जरिए धर्म और ज्‍योतिष के मर्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना ही इनका पसंदीदा कार्य है. ‘कुंभ टीवी.कॉम’ के जरिए सनातन परंपरा से जुड़े सत्य को तथ्य के साथ तथा प्रयागराज कुंभ 2025 की हर खबर को आप तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!